13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गुंडागर्दी, राहगीरों को हॉकी स्टिक दिखा दी धमकी

सबहेड :- कलमबाग चौक से समाहरणालय तक किया हंगामा – छात्रों के उग्र तेवर व हाथों में सरिया देख सहमे लोग – सड़क पर नहीं बढ़ने दे रहे थे किसी को आगे संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय से निकलने के बाद ठक्कर बप्पा के छात्रों ने बीच सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी की. दोपहर बाद करीब 3:40 बजे […]

सबहेड :- कलमबाग चौक से समाहरणालय तक किया हंगामा – छात्रों के उग्र तेवर व हाथों में सरिया देख सहमे लोग – सड़क पर नहीं बढ़ने दे रहे थे किसी को आगे संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय से निकलने के बाद ठक्कर बप्पा के छात्रों ने बीच सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी की. दोपहर बाद करीब 3:40 बजे कलमबाग चौक पर सड़क की बैरिकेडिंग को उठाकर छात्र फेंक रहे थे. ट्रैफिक के लिए लगायी गयी रस्सी के घेरे को भी तोड़ दिया गया. अचानक छात्रों के हुजूम का तांडव को देख चौराहे पर खड़ेलोग हैरान थे. सौ से अधिक की संख्या में छात्र चंद्रलोक चौक फ्लाइओवर की ओर बढ़े. सभी के हाथों में हॉकी स्टिक, लोहे का सरिया व लाठी-डंडा देख लोगों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था. चौक पर तोड़फोड़ होता देख सड़क पर चल रहे लोग सहम गये. गाडि़यां जहां थीं, वहीं खड़ी हो गयीं. कई दुकानदारों ने तो डर से बाहर रखे सामानों को अंदर करना शुरू कर दिया. छात्र प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे थे. फ्लाइओवर पर पूरी सड़क को घेर कर छात्रों का हुजूम समाहरणालय की ओर बढ़ रहा था. उनके पीछे दो पहिया, चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी थी. फ्लाइओवर पर कई लोगों ने भीड़ से आगे निकलने की कोशिश की तो छात्रों ने उन्हें लोहे का सरिया व लाठी-डंडा दिखा कर रोक दिया. जो लोग जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे, उनकों छात्रों ने हॉकी स्टिक दिखा कर धमकी दी . छात्रों के उग्र तेवर को देख इसके बाद किसी ने भीड़ से आगे निकलने की कोशिश नहीं की. फ्लाइओवर होते हुए धर्मशाला चौक, सदर अस्पताल रोड होते हुए समाहरणालय पहुंच कर छात्रों ने हमला बोल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें