बंदरा. उच्च विद्यालय हत्था में पढ़ाई की उस समय पोल खुल गयी, जब छात्राएं बिहार के मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पायी. यहां तक कि छात्राएं अपने स्कूल के हेडमास्टर का भी नाम नहीं बता पायी. हुआ यूं कि गायघाट विधायक वीणा देवी शुक्र वार को स्कूल में मुख्यमंत्री साइकिल राशि का वितरण कर रही थी. राशि वितरण करने के दौरान उन्होंने एक छात्रा से बिहार के मुख्यमंत्री का नाम पूछ दी. जवाब देने के बजाय छात्रा बगले झांकने लगी. इसके बाद विधायक ने उसी छात्रा से स्कूल के हेडमास्टर का नाम पूछी. छात्रा ने उस सवाल का भी जबाव नहीं दे पायी. तब एचएम बीएन ने बच्ची के सहमे होने की बात कह कर बात को दूसरी तरफ मोड़ दिया. हत्था जाने से पूर्व विधायक ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुन्नी का औचक निरीक्षण किया. जहां विद्यालय के अधिकांश शिक्षक बगैर सूचना के गायब थे. विद्यालय में पढ़ाई का माहौल नहीं देख विधायक बिफर पड़ी.पीअर ने बैंगरा को एक विकेट से हरायाबंदरा. बुनियादी विद्यालय पीअर के खेल मैदान में सितांष मेमोरियल क्रि केट क्लब की ओर से चल रहे टी ट्वेंटी चैंपियनशिप टेनिस बाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन पीके क्रि केट क्लब पीअर ने बैंगरा क्रि केट क्लब को एक विकेट से पराजित कर दिया. पहली पारी में बैंगरा ने 105 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी पीके क्रि केट टीम के खिलाडी नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर बैंगरा क्रि केट क्लब को पराजित कर दिया. मैन ऑफ द मैच नंदकिशोर को मिला.
BREAKING NEWS
Advertisement
उच्च विद्यालय हत्था की छात्राओं को नहीं पता सीएम का नाम
बंदरा. उच्च विद्यालय हत्था में पढ़ाई की उस समय पोल खुल गयी, जब छात्राएं बिहार के मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पायी. यहां तक कि छात्राएं अपने स्कूल के हेडमास्टर का भी नाम नहीं बता पायी. हुआ यूं कि गायघाट विधायक वीणा देवी शुक्र वार को स्कूल में मुख्यमंत्री साइकिल राशि का वितरण कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement