मुजफ्फरपुर: लोक कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए सोमवार को बिहार लोक कलाकार मंच ने समाहरणालय में धरना दिया. मंच की ओर से कलाकारों की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. वक्ताओं ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति खोती जा रही है. हमारा समाज विकृत हो रहा है.
लोक कलाकार उपेक्षा व शोषण के शिकार हो रहे हैं. इस मौके पर मंच के प्रदेश संयोजक अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को कलाकारों का स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर मंच के अध्यक्ष जगलल चौधरी, किरण देवी, राम कल्याण सहनी, काशीनाथ महतो, चंदन कुमार, जगन्नाथ ठाकुर, राम प्रवेश साह सहित कई लोग मौजूद थे.
मंच की मांगें
संस्कृति विभाग की ओर से बंद किये गये शुक्र गुलजार व शनि बहार कार्यक्रम को दुबाराशुरू किया जायेबिहार कला नीति को जल्दलागू किया जाये
जिला व प्रखंड स्तर पर कलाकारों की कमेटी बनायी जाये व विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण पर अभियान चलाया जाये
शहर से गांव तक के कलाकारों को बैंक से ब्याज रहित कर्ज उपलब्ध कराया जाये
सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय कलाकारों को लेकर सांस्कृतिक अभियान चलाया जाये
सभी स्कूलों में कला संगीत शिक्षक की बहाली की जाये