12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर रहा जाम, भगवानपुर गुमटी पर आधे घंटे रुकी ट्रेन

मुजफ्फरपुर: शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन आये दिन बैठक तो करता है, लेकिन जाम खत्म करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. पहले जाम शहर की सड़कों तक सीमित था, लेकिन अब एनएच यहां तक कि ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा है. गुरुवार को जाम […]

मुजफ्फरपुर: शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन आये दिन बैठक तो करता है, लेकिन जाम खत्म करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.

पहले जाम शहर की सड़कों तक सीमित था, लेकिन अब एनएच यहां तक कि ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा है. गुरुवार को जाम का आलम यह था कि भगवानपुर रेलवे गुमटी पर गेटमैन को ट्रैक पर लाल झंडी लगा कर ट्रेन को रोकना पड़ा. ऐसा जाम के कारण गुमटी बंद नहीं होने से किया गया. आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया. इसके बाद ट्रेन को पास कराया गया.

हुआ यूं कि भगवानपुर गुमटी पर गुरुवार को जाम लगा था. जाम इतना जबरदस्त था कि पैदल चलने वाले लोग भी इधर से उधर नहीं हो पा रहे थे. इसी बीच गेटमैन को सूचना मिली कि गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली है. सूचना पर गेटमैन ने गुमटी बंद करने की कोशिश की लेकिन जाम को लेकर गुमटी बंद नहीं हो सकी. इधर, जाम में फंसे लोगों के बीच ट्रेन आने की सूचना पर अफरातफरी मच गयी. लोग अपनी-अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग गये. हालांकि इस दौरान दर्जनों लोग जाम में ही फंसे रहे. ट्रैक पर फंसी गाड़ियों को देख गेटमैन ने अंतत: लाल झंडी ट्रैक के बीच में लगा कर ट्रेन को रोक दिया. करीब आधा घंटा तक गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही. सूचना मिलने पर गुमटी पर पहुंचे आरपीएफ ने जाम को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया. इसके बाद गुमटी को बंद किया गया और तब गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया गया. इस कारण यह ट्रेन आधा घंटा और विलंब से जंकशन पहुंची.
शहर में पैदल चलना भी मुश्किल
गुरुवार को शहर में जाम के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. जूरन छपरा रोड से महेश बाबू चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं बैरिया से लेकर रामदयालु तक एनएच जाम होने के कारण शहर के आसपास के इलाकों में जाम फंसा था. बीबीगंज रोड, ब्रह्मपुरा, भगवानपुर की स्थिति बहुत ही खराब थी. वहीं सरैयागंज टावर पर सड़क निर्माण को लेकर जेसीबी मशीन लगी थी. उसके चारों ओर ऑटो चालकों ने टेंपो पड़ाव बना लिया था. इस कारण इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी. एनएच पर जाम का आलम यह था कि पश्चिमी क्षेत्र से शहर आने वाले लोगों को काफी घूमकर आना पड़ रहा था. सुबह से लेकर शाम तक यही स्थिति शहर से लेकर एनएच तक बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें