– मेडिकल के विभिन्न विभागों में चिपकाया हुआ है हेपेटाइटिस बी के प्रचार का पोस्टर- अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंचा गोरखधंधे का मामला, कार्रवाई का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर. हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण का गोरखधंधा करने वालों की पैठ एसकेएमसीएच कर्मियों तक जमा हुआ है. यह मामला तब उजागर हुआ जब गुरुवार को गाइनी वार्ड में एक मरीज के अभिभावक ने हंगामा खड़ा किया. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. मामला अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर के पास पहुंचा, तब उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि हमने किसी को अस्पताल के अंदर या बाहर हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण का पोस्टर लगाने का निर्देश नहीं दिया है. ऐसे में आखिर किसने पोस्टर चिपकाया, इसकी छानबीन करा कर कार्रवाई की जायेगी. सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गौस नगर निवासी मो फैयाज की प्रसव पीडि़ता पत्नी किस्मत खातून को स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे भरती कराया गया. दोपहर में उसे नॉर्मल डिलिवरी हुई. डॉक्टर ने नवजात को हेपेटाइटिस बी के टीका लगवाने की सलाह दी. तब फैयाज इसके लिए वहां कार्यरत कर्मियों से टीका के बारे में पूछा. उसे बताया कि लेबर रूम पर पोस्टर चिपका हुआ है. संपर्क करें. उसने पोस्टर पर दिये गये फोन पर संपर्क किया तो बात नहीं बनी. उसके बाद फैयाज बाजार से टीका खरीद कर लाया और एएनएम को नवजात को लगाने के लिए कहा. एएनएम ने उसे वहीं जाने की सलाह दी और टीका नहीं लगायी. इसी पर आक्रोशित फैयाज अधीक्षक कार्यालय आकर शिकायत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीकाकरण को लेकर गाइनी वार्ड में हंगामा
– मेडिकल के विभिन्न विभागों में चिपकाया हुआ है हेपेटाइटिस बी के प्रचार का पोस्टर- अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंचा गोरखधंधे का मामला, कार्रवाई का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर. हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण का गोरखधंधा करने वालों की पैठ एसकेएमसीएच कर्मियों तक जमा हुआ है. यह मामला तब उजागर हुआ जब गुरुवार को गाइनी वार्ड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement