22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यू लिस्ट व सर्वे रजिस्टर तैयार करने का निर्देश

रक्सौल. सेविका व पोलियो वैक्सीनेटरों की बैठक गुरुवार को पीएचसी के सभागार में डॉ शरतचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रभारी डॉ शर्मा ने पोलियो वैक्सीनेटर को आगामी 18 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही वैक्सीनेटरों को ससमय दवा का उठाव […]

रक्सौल. सेविका व पोलियो वैक्सीनेटरों की बैठक गुरुवार को पीएचसी के सभागार में डॉ शरतचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रभारी डॉ शर्मा ने पोलियो वैक्सीनेटर को आगामी 18 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही वैक्सीनेटरों को ससमय दवा का उठाव कर बच्चों को प्रतिरक्षित करने का निर्देश दिया. साथ ही सेविकाओं को नियमित टीकाकरण की ड्यू लिस्ट व सर्वे रजिस्टर पूरी तरह तैयार रखने की नसीहत दी. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, मनोज श्रीवास्तव, सुमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम, मंजु कुमारी, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी, आबदा खातून, शकिला खातून,प् ाुष्पा रानी व अन्य मौजूद थे. 166 छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरितरक्सौल. प्रखंड क्षेत्र स्थित नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिविर लगा कर वर्ग 10 की छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया कि वर्ग दस की 166 छात्राओं के बीच एक हजार की दर से एक लाख 66 हजार रुपये का वितरण किया गया. वहीं प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने राशि वितरण के दौरान छात्राओं को आवश्यक रूप से पोशाक बनवाने का निर्देश दिया. मौके पर विद्यालय सहायक स्मिता सोम, विनोद कुमार काजी, ओमप्रकाश तिवारी, भुपेंद्र कुमार, विरंगना कुमारी, शिवशंकर प्रसाद, नंदकिशोर ठाकुर, सुरेश राम, विरेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें