24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों ने पुलिसवाला बता कर किया दुराचार

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समाहरणालय में गत दिन हुए एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपितों ने अपने को पुलिस वाला बताया था. पुलिस का धौंस दिखा कर यह कांड किया गया. किशोरी को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रिसीव करने गये विनोद कुमार महतो ने पूरी घटना की जानकारी दी है. मां को बता कर […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समाहरणालय में गत दिन हुए एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपितों ने अपने को पुलिस वाला बताया था. पुलिस का धौंस दिखा कर यह कांड किया गया. किशोरी को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रिसीव करने गये विनोद कुमार महतो ने पूरी घटना की जानकारी दी है.
मां को बता कर निकला था. विनोद बताता है कि उसने मां को यह बता कर घर से निकला था कि अमरेश के यहां कुछ पैसा बाकी है जो एक महिला से भेज रहा है. वह पैसा लाने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा है. अमरेश की साली को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रिसीव किया और दोनों खाना खाने के लिए बाहर आये. तभी तीन व्यक्ति उसके पास पहुंचे और अपने को पुलिस वाला बताया. तीनों ने उसे धक्का मारा और फोन कर दो अन्य दोस्तों को बुला लिया. हालांकि दोनों दोस्त थोड़ी देर बाद वापस लौट गये.
विनोद का छीन लिया मोबाइल
तीनों व्यक्ति विनोद व उसके दोस्त की साली को जबरन समीप के एक सुनसान गली में ले गये. दोनों को आम के एक पेड़ के समीप कुछ देर रखा गया. विनोद का मोबाइल छीन लिया गया. दो व्यक्ति विनोद के पास मौजूद थे, जबकि एक युवती को वहां से लेकर चला गया. आधा घंटा बाद उक्त व्यक्ति किशोरी को लेकर वहां पर पहुंचा. विनोद के काफी आग्रह पर उसका मोबाइल वापस कर दिया गया.
दोस्त के कहने पर गया था
विनोद परिहार प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत के मसहा गांव का रहने वाला है. वह राजेंद्र महतो का पुत्र है. विगत आठ वर्षो से लुधियाना में सिलाई का काम करता था. डेढ़ माह पूर्व वहां से लौट कर घर पर आया, तब से यही मजदूरी कर रहा है. उसकी व उसके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है. विनोद ने बताया कि प्रखंड के सिरसियां गांव का अमरेश कुमार उसका दोस्त है जो लुधियाना में ऑर्केस्ट्रा चलाता है. उसी ने फोन कर यह बताया था कि उसकी साली शिवहर की एक महिला के साथ ट्रेन से जा रही है. उसे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रिसीव कर सिरसियां बहन के पास पहुंचा देना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें