22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट के सहायक अभियंता का वेतन रोका

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसमें विभिन्न सड़क, सेतु, ट्रांसफॉर्मर, कब्रिस्तान की घेराबंदी की प्रगति पर विभागवार समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अबतक 709 योजनाओं पर स्वीकृति प्राप्त हुई है. इनमें 396 पूर्ण हो चुकी है, 176 पर कार्य चल रहा है, […]

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने बुधवार को जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसमें विभिन्न सड़क, सेतु, ट्रांसफॉर्मर, कब्रिस्तान की घेराबंदी की प्रगति पर विभागवार समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अबतक 709 योजनाओं पर स्वीकृति प्राप्त हुई है. इनमें 396 पूर्ण हो चुकी है, 176 पर कार्य चल रहा है, 296 निविदा के तहत व 416 योजनाएं विभाग द्वारा पूर्ण करायी जा रही हैं.

प्रतिवेदन के अनुसार 26.23 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और कार्य पूरा कराने के लिए सहायक अभियंताओं को योजनावार 5-5 लाख रुपये एडवांस दिये जा रहे हैं. समीक्षा के दौरान गायघाट के सहायक अभियंता की दयनीय स्थिति रही. इसको लेकर डीएम ने सहायक अभियंता का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांगा. वहीं मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत हरिशंकर मनियारी के ग्राम सिलौत बैद्यनाथ में पुल के लिए संपर्क पथ का निर्माण नहीं हो रहा है. इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भूमि विवाद के कारण निर्माण रुका है. इस पर डीएम ने कुढ़नी सीओ को शीघ्र विवाद निबटाकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. जैतपुर कैनाल पुल निर्माण शुरू था लेकिन नहर विभाग ने रोक लगा दी. इस पर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अधीक्षण अभियंता को लिखा गया. बैठक में डीडीसी कंवल तनुज, जिला योजना पदाधिकारी, डीएओ सहित सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

सोमवार से सिटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू
समीक्षा के दौरान डुडा द्वारा वर्ष 2008-09 में चार पार्क की योजना अपूर्ण रहने पर पूछा गया. डुडा के अधिकारियों ने बताया कि सभी के पुन निर्माण की योजना तैयार कर ली गयी है. इस पर डीएम ने सोमवार से सिटी पार्क के निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय सम विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की भी समीक्षा की गयी. इन सभी योजनाओं पर तेजी से कार्य चलने की बात कही गयी.
ई-किसान भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएओ ने बताया कि वर्ष 2008-09 में 10-11 तक कुल 16 प्रखंडों में ई-किसान भवन निर्माण की योजनाएं ली गयीं. इसमें 10 जिला परिषद व 6 स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा. जिप द्वारा 6 का निर्माण पूरा है जबकि पारू, मीनापुर, सरैया, कुढ़नी में कार्य चल रहा है. इस पर डीएम ने जनवरी तक इसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं क्षेत्र अभियंत्रण द्वारा कटरा, बंदरा, मुरौल, कांटी, मड़वन व मोतीपुर में निर्माण कार्य चल रहा है. जिप के जिला अभियंता को अनुपस्थित रहने के कारण वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. कब्रिस्तान की घेराबंदी की व्यापक समीक्षा के लिए अलग से तिथि निर्धारण करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें