मुजफ्फरपुर: जजर्र आपूर्ति सिस्टम के कारण शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली उपलब्ध होते भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. गरमी में लोग बिजली पानी के लिए परेशान दिखे. सबसे बुरा हाल माड़ीपुर आजाद कॉलोनी के 400 से अधिक उपभोक्ताओं का है. शनिवार शाम में ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण रात में बिजली गुल रही.
वहीं सुबह होते ट्रांसफॉर्मर जबाव दे गया. बिजली बंद रहने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी मश्क्कत करना पड़ रहा है. हालांकि रविवार देर शाम ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है, लेकिन चार्ज नही होने के कारण लोड नही दिया गया.विभागीय जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तक आजाद कॉलोनी की आपूर्ति चालू कर दिया जायेगा.
उधर, एसकेएमसीएच सबस्टेशन के जीरोमाइल फीडर के शेखपुर पोस्ट ऑफिा स्थित 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भी शनिवार को जल गया. इससे जुड़े सौ से अधिक लोगों की बत्ती गुल है. यूनिवर्सिटी फीडर के दामौचौक की बिजली भी शाम तीन घंटे बंद रही. ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट के कारण फीडर को शट डाउन में रखा गया था.
जीरोमाइल ब्रेक डाउन
एसकेएमसीएच पावर स्टेशन का जीरोमाइल फीडर भी शाम में करीब तीन घंटे तक ब्रेक डाउन में चला गया. जानकारी के अनुसार जंफर कटने के कारण आपूर्ति ठप हो गयी. फॉल्ट ठीक करने का काम चल रहा था.रात में आपूर्ति चालू करने की बात कही गयी.