मुजफ्फरपुर : मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम, पता सहित अन्य विवरणी के त्रुटि सुधार के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से भेजी जाने वाली परची लोगों को नही मिली है. जबकि जिला निर्वाचन कार्यालय से सभी प्रखंडों को वोटर परची उपलब्ध करा दिया गया है. मालूम हो कि वोटर परची बीएलओ के माध्यम से वोटर को प्रपत्र आठ के साथ दिया जाना है.
फोटो युक्त परची पर मतदाता का पूरा डिटेल है. परची पर किसी तरह की त्रुटि होने पर वोटर प्रपत्र आठ में आपत्ति दर्ज करा सकते है. जिले के सभी 25 लाख मतदाताओं को परची दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार चार लाख वोटर के नाम, पता एवं फोटो में गड़बड़ी है.
सबसे अधिक गड़बड़ी शहरी विधान सभा क्षेत्र में है. इधर मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम तेजी से चल रहा है. अगस्त महीने से लोगों को पहचान पत्र दिया जायेगा.