मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जंकशन पर यात्री सुरक्षित नहीं हैं. यहां आने-जाने वाले यात्रियों के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है? खास कर यहां भाड़ा पर वाहन चलाने वाले ऑटो चालक व चार पहिया वाहनों के चालक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.
लगातार कोई न कोई घटनाएं घटती रहती है. फिर भी न तो रेल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन की ओर से ही इस पर रोक लगाने के लिए कोई सार्थक प्रयास किया जाता है. इसका परिणाम है कि लगातार देर रात व सुबह में गाड़ी रिजर्व कर दूर दराज जाने वाले यात्री वाहन चालकों व अपराधियों के शिकार होकर लूटे जा रहे हैं.
यह घटना वर्षो से घटती आ रही है. फिर भी प्रशासन का कोई ध्यान इस ओर नहीं है. प्रशासन की इसी लापरवाही का परिणाम है कि रविवार की रात किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. कोलकाता की लड़की के साथ भी हुई गैंगरेप के बाद उसे जबरन गाड़ी पर बैठा कर बाहर भेजा जा रहा था.