मुजफ्फरपुर: जिले में नब्बे फीसदी धान की खरीद पैक्स के माध्यम से होगी. सिर्फ दस फीसदी धान का क्रय ही एसएफसी द्वारा सीधे किसानों से होगी. अच्छी किस्म के धान के लिए 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल व सामान्य किस्म के लिए 1360 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है.
साथ ही इस बार किसानों को तीन सौ रुपये बोनस भी दिया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये. जिला प्रबंधक एसएफसी ने बताया कि जिले को एक लाख बत्तीस हजार मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 352 पैक्स योग्य है.
लेकिन, 301 पैक्सों की धान खरीद के लिए सहमति हुई है. बताया गया है कि किसानों की सूची जिला के वेबसाइट पर डाला जायेगा. अब तक 9569 किसानों की सूची प्राप्त हुई है. सीओ किसानों को रसीद निर्गत करेंगे. जिसके पीछे उनका मुहर लगा होगा. उसी रसीद के आधार पर खरीद किया जायेगा.
मिलर के पास नहीं जायेगा धान
डीएम ने धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वास्तव में किसानों से धान खरीद हो रही है या नहीं. किसी भी कीमत पर निम्न कोटी की धान की खरीद नहीं होगी. किसान से मिलर के पास धान सीधे नहीं जायेगा. जांच के दौरान भंडारण में कमी पाये जाने पर क्रय केंद्र प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई होगी. गडबडी के लिए सीओ भी दोषी होंगे. इधर, बैठक में अनुपस्थित औराई, कुरनी व गायघाट के केंद्र प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश एसएफसी प्रबंधक को दिया गया है.