24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में साइकिल राशि वितरित

पारू. प्रखंड के पारू हाई स्कूल में 365 छात्रों के बीच सोमवार को साइकिल की राशि वितरित की गयी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षक मो गुलशैन अंसारी की उपस्थिति में आठ लाख 95 रुपये बांटे गये. मौके पर प्रधान शिक्षक कमलेंद्र शर्मा, प्रमेश्वर कुमार, अयोध्या कुमार, कुंदन रजक, निरंजन चौधरी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. पारू में […]

पारू. प्रखंड के पारू हाई स्कूल में 365 छात्रों के बीच सोमवार को साइकिल की राशि वितरित की गयी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षक मो गुलशैन अंसारी की उपस्थिति में आठ लाख 95 रुपये बांटे गये. मौके पर प्रधान शिक्षक कमलेंद्र शर्मा, प्रमेश्वर कुमार, अयोध्या कुमार, कुंदन रजक, निरंजन चौधरी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. पारू में प्रधान शिक्षक की मौतपारू. प्रखंड के उमवि तेजा डुमरी में कार्यरत शिक्षक पारू चौधरी टोला निवासी कपिलदेव पासवान का समोवार को असामयिक निधन हो गया. उनके निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ पारू 1 के सचिव उमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में संघ भवन कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर अंचल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मना, केडी राय, राजकिशोर सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष सरमेश कुमार पवन, जयनारायण पासवान, ब्रजेश पांडेय, विनोद कुमार सिंह, रवि रंजन मिश्रा, रामदास ठाकुर सहित कई शिक्षक मौजूद थे. पारू में छात्रवृत्ति की राशि को ले हंगामा पारू . प्रखंड के पारू हाई स्कूल के छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर जमकर हंगाम करते हुए एसएच 74 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा शमसाद खान जाम स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि उन लोगों के छात्रवृत्ति की राशि आ गयी है. वाबजूद उन लोगों को राशि नहीं दी जा रही है. इस संबंध में एचएम कमलेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी अनुसूचित जाति के छात्रों को राशि मिली है. जिसका वितरण किया जा रहा है. अभी सामान्य वर्ग के छात्रों के मद की राशि नहीं मिली है. राशि उपलब्ध होते ही वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें