29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू

साहेबगंज. ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 6 जनवरी को स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिजली इलेवन क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर व इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब मोतिहारी के बीच खेला जायेगा. उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और कला व संस्कृति […]

साहेबगंज. ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 6 जनवरी को स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिजली इलेवन क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर व इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब मोतिहारी के बीच खेला जायेगा. उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और कला व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथियों में राज्य सभा सांसद अनिल सहनी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह व देवेश चंद्र ठाकुर होंगे. स्वागताध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी व खाद संरक्षण आयोग के सदस्य रामनरेश मालाकार होंगे. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार करेंगे.स्वास्थ्य उपकेंद्र से पांच हजार की संपत्ति चोरीसाहेबगंज. प्रखंड के धनैया स्वास्थ्य उपकेंद्र का रविवार की रात खिड़की तोड़ कर चोरों ने पांच हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में कुरसी टेबल व बेंच शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर गुलाबपट्टी पंचायत के नयाटोला मधुबनी निवासी वार्ड सदस्य राम स्वरूप राय की साइकिल सोमवार को प्रखंड परिसर से चोरी हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया कि दोनों मामलों में आवेदन नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें