25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक आउट रहा उत्तर बिहार

मुजफ्फरपुर: एमटीपीएस (मुजफ्फरपुर थर्मल पावर) से चार घंटे में दो बार पावर फेल होने से जिला सहित उत्तर बिहार करीब दो घंटे तक ब्लैक आउट में फंसा रहा. तिरहुत, दरभंगा व सारण प्रमंडल की विद्युत आपूर्ति शून्य पर पहुंच गयी. थर्मल पावर प्लांट के यार्ड में गोपालगंज लाइन के केबुल में फॉल्ट आने के कारण […]

मुजफ्फरपुर: एमटीपीएस (मुजफ्फरपुर थर्मल पावर) से चार घंटे में दो बार पावर फेल होने से जिला सहित उत्तर बिहार करीब दो घंटे तक ब्लैक आउट में फंसा रहा. तिरहुत, दरभंगा व सारण प्रमंडल की विद्युत आपूर्ति शून्य पर पहुंच गयी. थर्मल पावर प्लांट के यार्ड में गोपालगंज लाइन के केबुल में फॉल्ट आने के कारण 132 लाइन में खराबी आ गयी थी. दिन में 10:40 से 11:15 बजे व दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण इमरजेंसी भी प्रभावित हुई. आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों को राहत मिली. इस दौरान बिजली के लिए त्रहिमाम की स्थिति बनी थी. लोग बड़ा फॉल्ट से आंशकित होकर बिजली कार्यालय में लगातार फोन कर रहे थे.

ब्रेक डाउन रहा बेला फीडर
बेला फीडर से जुड़े एक लाख से अधिक आबादी को एक बार फिर जजर्र सिस्टम का खामियाजा भुगतना पड़ा. इंसूलेटर के बस्र्ट कर जाने से पूरे दिन बेला, मिस्कॉट व चंदवारा फीडर से जुड़े इलाके की बत्ती गुल रही. उमस वाली गरमी में पांच घंटे तक आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान थे. दिन के 12 बजे से गुल बिजली शाम पांच बजे के बाद बहाल हुई. इस दौरान लोग बिजली पानी के लिए बिलबिला रहे थे. बेला फीडर में तीन स्थानों पर इंसूलेटर फट गया. इसके मरम्मत में काफी वक्त लग गया. मालूम हो कि बेला 33 केवीए फीडर पर तार की क्षमता से काफी अधिक लोड होने के कारण फीडर हर दूसरे-तीसरे दिन ब्रेक डाउन में फंस जाता है. बेला को डबल फीडर में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इस फीडर से बेला इंडस्ट्रियल क्षेत्र के साथ शहर के प्रमुख इलाका मिठनपुरा, बनारस बैंक चौक एवं कन्हौली के आस पास के इलाके बिजली आपूर्ति होती है.

बैरिया फीडर से ठप रही आपूर्ति
एमआइटी फीडर से जुड़े बैरिया फीडर की आपूर्ति भी गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक ठप रही. फॉल्ट के कारण पावर होल्ड नहीं कर पा रहा था. काफी मशक्कत के बाद शाम तीन बजे के करीब आपूर्ति शुरू हुई. बैरिया फीडर में पावर होल्ड नहीं करने की शिकायत काफी दिनों से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें