– फोटो है. दीपक. 57 से 61- फोटो स्टेट कराने पहुंचे थे वकील- 15 रुपये के हिसाब में सिर्फ दिया दो रुपये- बाकी का पैसा मांगने पर दुकान को रिश्तेदार के साथ मिलकर किया तोड़ फोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित वसुंधरा इंटरप्राइजेज दुकान में फोटो स्टेट का पैसा मांगने पर रज्जू साह लेन निवासी एक वकील ने दुकान में तोड़ फोड़ कर दिया. साथ ही दुकानदार की मां शकुंतला देवी व भाई जय प्रकाश गुप्ता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस बाबत दुकानदार ने मिठनपुरा थाना मे शिकायत दर्ज किया है. बताया जाता है कि शाम साढ़े सात बजे के करीब वसुंधरा इंटरप्राइजेज दुकान पर एक वकील अपने पुत्र के साथ फोटो स्टेट कराने पहुंचे. दुकानदार ने दस कॉपो फोटो स्टेट भी किया. इसका हिसाब पंद्रह रुपये हुआ. लेकिन, वकील सिर्फ दो रुपये ही दे रहे थे. इसका दुकानदार ने विरोध किया. उस समय वकील अपने मित्र व रिश्तेदार के साथ वहां गये थे. दुकानदार के विरोध को दबाने के लिए वहां वकील के रिश्तेदार पहुंच गये. दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे. मारपीट होता देख दुकानदार की मां बीच-बचाव के लिए पहुंची. जिसे वे लोग धक्का मारकर गिरा दिया. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी है. दुकानदार रवि ने बताया कि इस तोड़ फोड़ में पंद्रह हजार रुपये का नुकसान हो गया. बताया यह भी जा रहा है कि वकील नशे में धुत थे. वहीं, वकील ने भी मिठनपुरा थाना में गाली-गलौज करने को लेकर दुकानदार के खिलाफ आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोटो स्टेट का पैसा मांगा तो तोड़ दिया दुकान
– फोटो है. दीपक. 57 से 61- फोटो स्टेट कराने पहुंचे थे वकील- 15 रुपये के हिसाब में सिर्फ दिया दो रुपये- बाकी का पैसा मांगने पर दुकान को रिश्तेदार के साथ मिलकर किया तोड़ फोड़संवाददाता, मुजफ्फरपुरमिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित वसुंधरा इंटरप्राइजेज दुकान में फोटो स्टेट का पैसा मांगने पर रज्जू साह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement