27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी के मनरेगा जांच का रोस्टर जारी

– ग्रामीण विकास विभाग ने जांच के लिए जारी किया आदेश – मनरेगा की अब होगी पाक्षिक जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा योजनाओं की अब पाक्षिक जांच होगी. प्रत्येक माह के दूसरी व चौथी सप्ताह के बुधवार को जांच टीम योजनाओं की पड़ताल करेगी. ग्रामीण विकास विभाग (पटना )के निर्देश पर डीएम अनुपम कुमार […]

– ग्रामीण विकास विभाग ने जांच के लिए जारी किया आदेश – मनरेगा की अब होगी पाक्षिक जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मनरेगा योजनाओं की अब पाक्षिक जांच होगी. प्रत्येक माह के दूसरी व चौथी सप्ताह के बुधवार को जांच टीम योजनाओं की पड़ताल करेगी. ग्रामीण विकास विभाग (पटना )के निर्देश पर डीएम अनुपम कुमार ने मनरेगा जांच के लिए सभी प्रखंडों का रोस्टर जारी कर दिया है. जनवरी में 14 व 28 की तिथि निर्धारित की गयी है. जनप्रतिनिधि व आम लोगों को जांच तिथि के बारे मे संबंधित पंचायतों में डुगडुगी बजाने को कहा गया है. मनरेगा योजनाओं के साथ इंदिरा आवास की भी जांच होगी. प्रखंड का नाम जांच तिथि 14.1 जांच तिथि – 28 .1 पंचायत का नाम पंचायत का नाम औराई रतवारा विंदवारा पूर्वी भदई बंदरा सिमरा मुन्नी बैंगरी सकरा मड़वन उर्फ अजीज नगर बाजी बुर्जुग बोचहां मैदापुर सरफुद्दीनपुर मीनापुर राघोपुर तुर्की पूर्वी मुशहरी सुस्ता सहबाज पुर कटरा चंगेल खंगुरा डीह मुरौल ईटहां रसुलनगर विशुनपुर बखरी गायघाट लदौरा जमाल पुर कोदई साहेबगंज पहाड़पुर मनोरथ बासुदेव सराय कुढ़नी चद्रहटी किशुनपुर बलौर कांटी झिटकांही मधुबन बैकटपुर पारु चोचाही छपरा मोहज्जमां मड़वन रुपवारा बड़कागांव दक्षिणी सरैया अंबारा तेज सिंह राजा रामपुर मोतीपुर राम पुर भेडि़याही हरनाही –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें