12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

124 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

फोटो फाइल 3 रक्स 3 में प्रखंड कार्यालय में आवेदन करते अभ्यर्थी. रक्सौल. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षक नियोजन के लिए 119 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि टीइटी पास 119 लोगों ने नियोजन के लिए आवेदन किया है. […]

फोटो फाइल 3 रक्स 3 में प्रखंड कार्यालय में आवेदन करते अभ्यर्थी. रक्सौल. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षक नियोजन के लिए 119 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि टीइटी पास 119 लोगों ने नियोजन के लिए आवेदन किया है. इसमें प्रखंड शिक्षक के लिए 43 व पंचायत शिक्षक के लिए 76 ने आवेदन किया है. वहीं बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि उर्दू अभ्यर्थियों का भी आवेदन लिया जा रहा है. दूसरी ओर छौड़ादानो में शनिवार को शिक्षक नियोजन के लिए डाक के माध्यम से पांच आवेदन प्राप्त किये गये हैं. इसकी जानकारी बीडीओ नंदकिशोर साह ने दी है. जबकि आदापुर में शिक्षक नियोजन के लिए शनिवार को एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इसकी जानकारी बीडीओ शशिभूषण साहु ने दी है. ड्यू लिस्ट को अद्यतन कराने का निर्देशरक्सौल. नियमित टीकाकरण के द्वितीय चरण में आंगनबाड़ी व आशा की बैठक पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान प्रभारी डॉ श्री शर्मा ने सभी सेविका व आशा कार्यकर्ता को ड्यू लिस्ट का शत प्रतिशत अद्यतन कराने का निर्देश दिया ताकि एक भी बच्चा छूटने न पाएं. मौके पर बीएचएम शशिकांत श्रीवास्तव, आशा समन्वयक विमलेंदू शेखर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें