मुजफ्फरपुर: अब बहुत जल्द विकलांग लोग अपने व्हील चेयर पर बैठकर खुद से एटीएम से निकासी कर सकेंगे. उन्हें किसी का सहारा लेने की जरूरत नहीं होगी. अमूमन व्हील चेयर पर बैठे लोगों को एटीएम से निकासी के लिए किसी पर निर्भर रहना पड़ता है.
क्योंकि एटीएम रूम रूम में उनके व्हील चेयर की जाने की व्यवस्था नहीं होती है. लेकिन उन्हें इस झंझट से बहुत जल्द मुक्ति मिलेगी. इस दिशा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने पहल शुरू कर दी है. प्रथम चरण में एसबीआइ शहर में एक दर्जन से अधिक एटीएम में सीढ़ी लगाने जा रहा है. इसको लेकर प्रबंधन द्वारा निजी एजेंसी के साथ करार हुआ है, जिन्हें सीढ़ी का ऑर्डर दे चुका है. बहुत जल्द इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा.
बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि विकलांग लोगों के लिए एटीएम पर ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि वह स्वयं एटीएम से निकासी कर सके. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक (एडमिन) एके प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण में शहर के करीब 15 एटीएम पर सीढ़ी लगाने के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है. यह सीढ़ी उन्हीं एटीएम पर लगाया जाएगा जिनकी ऊंचाई कम है ताकि वह आसानी से उसमें जा सकें.