मुजफ्फरपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को काफी संख्या में फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे. इसमें अधिकांश मामला पुलिस के खिलाफ था. किसी ने पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे, तो किसी का गलत केस में फंसाने की शिकायत थी.
पानापुर ओपी के जामीन मठिया पंचायत के मानती देवी ने कहा कि उसने पानापुर ओपी में दो जुलाई को 88/13 कांड संख्या दर्ज कराया था. इसमें गांव के ही विनोद राय, चुन्नु भगत, दयानंद राम आदि को आरोपी बनाया था.
इन पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप है. पुलिस भी इन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मुन्नी देवी ने पानापुर ओपी अध्यक्ष पर अपराधी तत्वों से मिलीभगत कर क्राइम करने की शिकायत की है.सिवाईपट्टी के सोढ़ना माधोपुर निवासी मो हबीव मियां ने उसके खतियानी जमीन पर कब्जा करने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है.