Advertisement
सिलिंडर नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : बिना सूचना के गैस बुकिंग कैंसिल किये जाने को लेकर अखाड़ाघाट रोड स्थित प्रणति गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को अहियापुर मेन रोड को जाम कर दिया. उपभोक्ताओं ने टायर जला कर एजेंसी के विरोध में नारेबाजी की. सुबह करीब 8 बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक सड़क पूरी तरह ब्लॉक […]
मुजफ्फरपुर : बिना सूचना के गैस बुकिंग कैंसिल किये जाने को लेकर अखाड़ाघाट रोड स्थित प्रणति गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को अहियापुर मेन रोड को जाम कर दिया. उपभोक्ताओं ने टायर जला कर एजेंसी के विरोध में नारेबाजी की. सुबह करीब 8 बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक सड़क पूरी तरह ब्लॉक रहा. हंगामा की सूचना मिलने पर एजेंसी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.
उपभोक्ताओं को समझाने के बाद जाम खत्म हुआ. प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, श्रीनारायण सिंह, लाल बाबू पासवान, शैलेंद्र कुमार, पवन पासवान, आलोक सिंह, सुरेश, शिवम कुमार मिश्र, छोटू प्रसाद, एसके ओझा, धर्मेद्र चौधरी, पवन आदि ने बताया कि दिसंबर में गैस बुकिंग करायी लेकिन अब तक उन्हें सिलिंडर नहीं मिला है. एजेंसी पर जाने पर पता चलता है कि सुबह-सुबह ही गैस बांट दिया गया. पिछले तीन दिनों से चक्कर काट रहे हैं लेकिन गैस नहीं मिल रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि वेंडर नया पुरजा कटाने की सलाह देते हैं.
उपभोक्ताओं का आरोप था कि पिछले दो सप्ताह पूर्व लगे नंबर व पुरजा को कैंसिल बताकर उपभोक्ताओं को गैस नहीं दिया जा रहा था. शुक्रवार को भी सुबह तीन से बजे से उपभोक्ता गैस के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन उन्हें गैस नहीं मिला. उपभोक्ताओं का आरोप था कि उन्हें एजेंसी से इसकी सही जानकारी नहीं मिल रही है. एजेंसी की इसी मनमानी के विरोध में करीब डेढ़ सौ उपभोक्ताओं को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement