कटरा व पारु प्रखंड में फंसी राशि – वर्ष 2013-14 की ऑडिट में हुआ खुलासा – चेक इन ट्रांजिट में राशि, गड़बड़ी की आशंका उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरवित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास के लिए प्रखंडों को आवंटित की गयी राशि में से नौ करोड़ का लेखा जोखा अभी भी नहीं मिल रहा है. इतने दिनों बाद राशि का समायोजन नहीं होने वित्तीय अनियमितता की आशंका है. उल्लेखनीय है कि योजना की ऑडिट रिपोर्ट में 28 करोड़ से अधिक राशि (चेक इन ट्रांजिट) पर आपत्ति की गयी थी. इससे जिला से लेकर प्रखंडों में हड़कंप मच गया था. उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज ने सभी बीडीओ को चेक इन ट्रांजिट पर कड़ी आपत्ति करते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद प्रखंडों से 19 करोड़ का समाशोधन का रिपोर्ट दिया गया. लेकिन दो प्रखंड पारु व कटरा से अभी भी इंदिरा आवास के मद में व्यय हुई राशि का लेखा-जोखा नहीं मिल पाया है. कटरा में एक करोड़ अठारह लाख व पारु में सात करोड़ की राशि के समायोजन का मामला फंसा हुआ है. ग्रामीण विकास अभिकरण से 28 मार्च 2014 को ही एसबीआई रेडक्रॉस शाखा से सभी प्रखंडों को आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी गयी थी. लेकिन जांच के दौरान पता चला कि कटरा प्रखंड को पैसा ट्रांसफर ही नहीं हुआ. अन्य प्रखंडों में राशि तो प्राप्त हुई, लेकिन डाटा ही अपडेट नही हुआ. रोकड़ पंजी में प्राप्त राशि की इंट्री नहीं हुई. इन प्रखंडों से समाशोधन रिपोर्ट औराई 54150700कांटी 13954600मुरौल 5956000मड़वन 8793800गायघाट 139000बंदरा 8213600बोचहां 2570600, 1453000साहेबगंज 10667200मोतीपुर 18043000सरैया 169454000मीनापुर 17163700मुशहरी 19117100सकरा 18456400
BREAKING NEWS
Advertisement
इंदिरा आवास की नौ करोड़ राशि का नहीं मिला हिसाब
कटरा व पारु प्रखंड में फंसी राशि – वर्ष 2013-14 की ऑडिट में हुआ खुलासा – चेक इन ट्रांजिट में राशि, गड़बड़ी की आशंका उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरवित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास के लिए प्रखंडों को आवंटित की गयी राशि में से नौ करोड़ का लेखा जोखा अभी भी नहीं मिल रहा है. इतने दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement