मुजफ्फरपुर: औराई निवासी ठेकेदार मुरारी शाही की हत्या करने की योजना शातिर सरोज ठाकुर गिरोह ने बनायी थी, लेकिन उसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी. जिसे देने में ठेकेदार आनाकानी कर रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सरोज गिरोह के साथ खुटौना में है. सूचना मिलते ही विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया गया.
उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा मधुबनी एसपी मो. रहमान व दरभंगा एसएसपी व मनु महाराज ने भी देर शाम पूछताछ की. बताया जाता है कि दोनों जिले में पिछले दिनों हुए आपराधिक घटनाओं पर तीनों से गहन पूछताछ की गयी. फिलहाल तीनों अपराधियों से विभिन्न मामले को लेकर पुलिस की पड़ताल जारी है.
तीनों अपराधियों को कड़े सुरक्षा इंतजाम में रखा गया है.इसके पूर्व एसपी मो रहमान ने बताया कि उतर बिहार का मोस्ट वांटेड सरोज ठाकुर को उसके दो साथी शातिर सर्वेश पासवान व रामदयाल यादव के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर हत्या, लूट, बैंक डकैती, अपहरण व रंगदारी के दर्जनों मामले में दर्ज है. पुलिस इन तीनों की तलाश में लंबे समय से जुटी हुई थी. एसपी का कहना था कि तीनों अपराधी शातिर हैं.
सरोज ठाकुर इनके गिरोह का सरगना है. इनके साथ पकड़े गये सर्वेश पासवान दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के छपरार गांव का निवासी है. वहीं, रामदयाल यादव खुटौना थाना के झांझपट्टी गांव का रहने वाला है. तीनों को पुलिस ने रामदयाल यादव के घर से गिरफ्तार किया गया है.
सरोज ठाकुर व सर्वेश पासवान मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा व मधुबनी जिले में बैंक डकैती, हत्या, रंगदारी, लूट के कई वारदात में शामिल रहा है. इन पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. वहीं गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सरोज ठाकुर के पास से 9 एमएम का एक विदेशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, दो मैग्जिन एवं तीन मोबाइल बरामद किया.
शिवनगर बैंक लूट में था शामिल
एसपी ने बताया कि सरोज ठाकुर पर 15 हत्या का आरोपी है. वहीं 15 मई 2012 को बेनीपट्टी थाना के शिवनगर में पंजाब नेशनल बैंक में हुई करीब 48 लाख की लूट कांड में शामिल था. पुलिस ने इसके पास से ही रुपये बरामद किया था. इसी मामले में यह जिले के मंडल कारा रामपट्टी में था. जहां से इसे स्थानांतरित कर मुजफ्फरपुर जेल भेजा गया था. वहां कोर्ट में पेशी के दौरान इसने एक पुलिस को घायल कर फरार हो गया था.
पाली बैंक लूट का आरोपी है सर्वेश
सरोज ठाकुर के साथ धराया शातिर सर्वेश पासवान मधुबनी जिले के कई आपराधिक वारदातों में पुलिस का वांटेड रहा है. इसको लेकर पुलिस लंबे समय से तालाश में जुटी थी. जिले के बेनीपट्टी थाना के पाली गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में 24 जून 2014 को हुई लूट कांड में सर्वेश पासवान पुलिस का मुख्य आरोपी है. पुलिस की पूछताछ में इसने स्वीकार किया है कि यह अपने गिरोह के साथ सीतामढ़ी के नानपुर में मछुआ गाछी में बैंक लूटने की योजना थी. पर वहां कुछ परेशानियों को देखकर योजना बदल कर आगे बढ़ गया और पाली में ग्रामीण बैंक को लूट लिया. इस दौरान करीब ढ़ाई लाख की लूट हुई थी और बैंक के शाखा प्रबंधक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. पुलिस की पूछताछ में सर्वेश ने मधुबनी जिले में कई आपराधिक वारदातों का उद्भेदन किया है. बताया जाता है कि दो साल पूर्व कलुआही में पेट्रोल पंप पर हुई लूट कांड में भी सर्वेश शामिल था. वहीं करीब छह माह पूर्व बिस्फी थाना के कोकिला चौर में इसने फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. पुलिस की माने तो यह सीतामढ़ी में अपना नाम बदल सोनू पासवान बता कर रह रहा था.