सबहेड :- मामला बंदरा प्रखंड के राजकीयकृत श्री मोहन उच्च विद्यालय सिमरा का – पूर्व प्रभारी डीइओ के आदेश को मानने से किया इनकार संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के एक उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक बनने के लिए दो शिक्षक आमने-सामने आ गये हैं. स्थिति यह है कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कुरसी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं विभागीय आदेश के तहत जिन्हें प्रभारी बनाया गया है, वे प्रभारी का पद पाने के लिए डीइओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. मामला बंदरा प्रखंड के राजकीयकृत श्री मोहन उच्च विद्यालय सिमरा का है जहां प्रधानाध्यापकके पद के लिए दो शिक्षकों में ठन गयी है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार राकेश रौशन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा को आवेदन दिया है. डीइओको दिये आवेदन में कुमार राकेश रौशन ने बताया है कि उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के तहत स्कूल का प्रभारी बनाया गया. लेकिन पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक लाल बहादुर आर्य उन्हें प्रभार नहीं दे रहे हैं. पूर्व प्रभारी ने डीइओ के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है. अब प्रभारी बनने के लिए उक्त हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक पिछले एक महीने से डीइओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. श्री रौशन ने बताया कि 29 नवंबर 2014 को उन्हें प्रभारी बनाया गया था. तब से अबतक वे डीइओ व डीपीओ स्थापना को तीन बार आवेदन लिख चुके हैं. उसके बाद भी विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाये जाने को लेकर एक बार फिर उन्होंने डीइओ का आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रभारी प्राचार्य बनने के लिए दो शिक्षक आमने-सामने
सबहेड :- मामला बंदरा प्रखंड के राजकीयकृत श्री मोहन उच्च विद्यालय सिमरा का – पूर्व प्रभारी डीइओ के आदेश को मानने से किया इनकार संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के एक उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक बनने के लिए दो शिक्षक आमने-सामने आ गये हैं. स्थिति यह है कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक कुरसी छोड़ने को तैयार नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement