22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में शहर को 10 करोड़ का तोहफा

मुजफ्फरपुर: नये वर्ष शहर के विकास के लिए शुभ संकेत दे रहा है. कारण शहर के विकास से संबंधित निगम के प्रस्ताव को राज्य सरकार मंजूरी देना शुरू की है. पिछले चार माह से लंबित शहर के सड़क व नाले से संबंधित योजनाओं को स्वीकृत कर नगर विकास एवं आवास विभाग करीब आठ करोड़ राशि […]

मुजफ्फरपुर: नये वर्ष शहर के विकास के लिए शुभ संकेत दे रहा है. कारण शहर के विकास से संबंधित निगम के प्रस्ताव को राज्य सरकार मंजूरी देना शुरू की है. पिछले चार माह से लंबित शहर के सड़क व नाले से संबंधित योजनाओं को स्वीकृत कर नगर विकास एवं आवास विभाग करीब आठ करोड़ राशि निगम के फंड में ट्रांसफर कर दिया है.

इससे नये वर्ष में शहर के एक दर्जन प्रमुख सड़क व नाले का निर्माण होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर सात के बीबीगंज रेलवे लाइन के समीप के मोहल्ले व वार्ड 30 के आरडीएस कॉलेज से रामदयालु नगर तक नाले के निर्माण के लिए 1.25 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अलावा वार्ड 43 के अमरूद बगान में भी 46 लाख रुपये से सड़क का निर्माण होगा. इसकी भी स्वीकृति मिल गयी है. हालांकि, इन योजनाओं के लिए सरकार से राशि अभी निगम फंड में नहीं आया है.

इन सड़कों का होगा निर्माण

39.56 लाख से कल्याणी चौक से हरिसभा चौक तक पीसीसी पथ का निर्माण

18.53 लाख से ईमलीचट्टी चौक से महेश बाबू चौक तक पीसीसी पथ निर्माण

40.51 लाख से सिकंदरपुर मंदिर मोड़ से रानी सती मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण 45.43 लाख से छोटी कल्याणी चौक से अमर सिनेमा रोड तक पीसीस पथ निर्माण 50.99 लाख से नीम चौक से पड़ाव पोखर लेन से ब्रज बिहारी लेन तक पीसीसी पथ निर्माण त्न76.33 लाख से कल्याणी से महावीर चौक एवं केदारनाथ रोड में महावीर मंदिर से प्रभात सिनेमा हॉल तक सड़क निर्माण

66.33 लाख से एमडीडीएम कॉलेज से जुब्बा सहनी पार्क तक पीसीसी सड़क का निर्माण 1.50 करोड़ सरैयागंज टावर से नवयुवक ट्रस्ट समिति होते हुए जवाहरलाल रोड का पीसीसी निर्माण

60 लाख से लेनिन चौक से बटलर चौक तक पीसीसी सड़क का निर्माण त्न85.47 लाख से बालू घाट राज कुमार सिंह के घर से हरिशचंद्र सिंह के मकान होते हुए अखाड़ाघाट सब्जी मंडी तक पीसीसी सड़क का निर्माण त्न86.96 लाख से वार्ड 18 व 19 के अंतर्गत कृष्णा टॉकिज के सामने वाली गली में सी चौधरी के घर से रघुनाथ अडिग के घर तक आरसीसी नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण त्न18.50 लाख से वार्ड नंबर दो के कृष्णा टोली में नागेंद्र सिंह के घर से कमलेश कुमार के घर तक युगर्म नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण सरोज राय ने ली हत्या की जिम्मेवारी यतींद्र की हत्या के लगभग ढाई घंटे बाद प्रभात खबर को फोन (7870359789) आया. फोन करनेवाले ने खुद को सरोज राय बताया और कहने लगा कि हमने यतींद्र की हत्या की है. सरोज से जब पूछा गया कि हत्या क्यों की गयी, तो उसने कहा कि आप हत्या के कारणों पर मत जाइये, जो हम कह रहे हैं, उसे सुनिये. सरोज बाल अपराधी है. इस पर कई मामले दर्ज हैं. पहले भी ये सीतामढ़ी में हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जब भी पुलिस ने इसे पकड़ा और रिमांड होम भेजा ये फरार हो गया. एक बार सरोज को गोली मारी गयी थी, तब गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से वो इलाज के दौरान ही फरार हो गया था.

हम साहब के साथ घर जा रहे थे. वो मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार आये. उन लोगों ने साहब के सिर में पिस्टल लगा दी और गोली चला दी. जिससे साहब मौके पर ही गिर गये.

जय नारायण महतो, चश्मदीद कर्मचारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें