21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारियों के समर्थन में उतरे ग्रामीण ….

मुशहरी. थाना क्षेत्र के आथर दक्षिणवारी टोला अमर स्थान पर लोजपा नेता पंकज ठाकुर द्वारा सातवें दिन अनशन जारी रहा. बुधवार को ग्रामीणों ने भी काफी समर्थन किया. ग्रामीणों ने दरधा गांधी चौक पर मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण पांच घंटे तक आवागमन ठप रहा. दोपहर में थानाध्यक्ष कंचन भास्कर व […]

मुशहरी. थाना क्षेत्र के आथर दक्षिणवारी टोला अमर स्थान पर लोजपा नेता पंकज ठाकुर द्वारा सातवें दिन अनशन जारी रहा. बुधवार को ग्रामीणों ने भी काफी समर्थन किया. ग्रामीणों ने दरधा गांधी चौक पर मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण पांच घंटे तक आवागमन ठप रहा. दोपहर में थानाध्यक्ष कंचन भास्कर व सकरा पुलिस ने मौके पर पहंुच जाम हटवाया. इधर, जाम का नेतृत्व कर रहे नेवालाल सहनी, अजय ठाकुर, रामजी सहनी, मोहन पासवान, लालटुन ठाकुर, विक्रम सहनी, रामदयाल शर्मा आदि ने बताया कि सातवें दिन भी कोई प्रशासनिक पदाधिकारी अनशन स्थल पर पहुंची पहुंचे. इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है. शाम चार बजे ग्रामीणों ने डीएम अनुपम कुमार व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पुतला दहन किया. मुखिया हैदर अली खान ने बताया कि गुरुवार को भी पुतला दहन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें