28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता व सूबे का विकास करना उद्देश्य : रमई

परिवहन मंत्री ने आथर घाट पर पुल निर्माण के लिए किया भूमि पूजनमुशहरी. अपने जीवन के लंबे मंत्री काल में बोचहां विधानसभा, मुजफ्फरपुर व सूबे के विकास के लिए काम किया है. मेरे जीवन का उद्देश्य जनता व सूबे का विकास करना है. यह बात बुधवार को परिवहन मंत्री रमई राम ने आथर घाट पर […]

परिवहन मंत्री ने आथर घाट पर पुल निर्माण के लिए किया भूमि पूजनमुशहरी. अपने जीवन के लंबे मंत्री काल में बोचहां विधानसभा, मुजफ्फरपुर व सूबे के विकास के लिए काम किया है. मेरे जीवन का उद्देश्य जनता व सूबे का विकास करना है. यह बात बुधवार को परिवहन मंत्री रमई राम ने आथर घाट पर पुल निर्माण के लिए भूमि पूजन क दौरान उपस्थित जनसमूह से कही. उन्होंने कहा कि पुल बनने से क्षेत्र का विकास होगा और आवागमन की असुविधा खत्म होगी. आथर के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास क आथर में एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाया जायेगा. विद्यालय निर्माण के लिए राशि मुहैया करा दी गयी है. इससे यहां से छात्रों को सुविधा मिलेगी. मंत्री जी ने कहा कि वासगीत भूमिहीनों को वास के लिए जमीन देने की योजना, इंदिरा आवास के लाभुकों को सीधे उनके हाथ में राशि देने, कांटी थर्मल स्टेशन की क्षमता बढ़ाना, चंदवारा घाट व धोब घटवा पुल निर्माण आदि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. आथरघाट पर पुल निर्माण के लिए उन्होंने पूरी ताकत लगायी. आज पुल निर्माण शुरू होने से काफी खुशी हो रही है. मौके पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, राजेश भारती, मुशहरी बीडीओ अमरेंद्र पंडित, बोचहां बीडीओ रवि रंजन, मुखिया हैदर अली खान, पंसस फूल कुमारी देवी, शशि रंजन शर्मा, अनवर अहमद, डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्रा, अमर ज्योति रंजन, प्रो जयनंदन सहनी, पंकज सिंह, कुमोद सिंह, शंकर साह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें