मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव एमआईटी कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वहीं, देर रात तक वोटों की गिनती जारी रही. मतदान के दौरान ग्यारह सौ वोट में से कुल नौ सौ दो वोट डाले गये. इसके लिए सुबह आठ बजे से ही मतदाताओं ने लाइन लगा शुरू कर दिया था व शाम तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पटना से आये बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन पटना के अध्यक्ष ने वोट के दौरान प्रवेक्षक की भूमिका में थे. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शुरू किया गया. मतदान के पहले दो-तीन घंटों तक भारी मात्र में वोटिंग किया गया. इसके अलावा शाम तक भी वोट डाला गया. बता दें कि, चुनाव में दो गुटों से नौ-नौ उम्मीदवार मैदान में है. अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष दु:खी सिंह व उत्तम पासवान आमने सामने है. वहीं, मतगणना देर रात तक जारी रहा.
वोटर ले रहे थे चुटकी : वोटर कतार में खड़े थे. वोट डाल कर बाहर निकलने वालों से उनके मनपसंद उम्मीदवार के बारे पूछते. उन्हें इशारा से बता देते की किसे वोट दिया है. कोई एक अंगुली उठाता तो कोई दो अंगुली. इसका मतलब था कि मैंने एक नंबर को दिया तो मैंने दो नबंर को. इसके अलावा हल्का- फुल्का हंसी मजाक भी जारी था.
मतदाताओं के बीच बनी रही गहमागहमी
सुबह से ही मतदाता कतार में लग कर वोट डालने पहुंचे. सभी काफी उत्साहित थे. अपनी-अपनी बारी का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. चुनाव के दौरान इनकी गहमागहमी देखने को मिल रही थी. वहीं, मतदान केंद्र के बाहर उम्मीदवार अपने-अपने समर्थक के साथ जमे हुए थे. चाय दुकान पर वोटर चाय की चुस्की का मजा ले रहे थे. फिर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे थे. जहां कतार बद्ध कर वोट डलवाया जा रहा था. शांति पूर्ण मतदान के लिए ब्रrापुरा थाना के जमादार बिजेंद्र सिंह दल बल के साथ व दंगा नियंत्रक दस्ता(बीएमपी-14) के जवान तैनात थे.
सिटी एसपी से मांगी फोर्स : प्रवेक्षक उपेंद्र सिंह ने रात्रि के समय मतगणना के लिए सिटी एसपी से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है. उन्होंने बताया कि मतगणना देर रात तक चलने की उम्मीद है. दो गुटों के नौ-नौ उम्मीदवार है. मतदान शाम तक चला है. इसके बाद बैलेट बॉक्स को एमआइटी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. देर रात मतगणना का काम शुरू किया जायेगा.