मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर का नाम सुनते ही यहां की जजर्र सड़कों की चर्चा शुरू हो जाती थी. वर्ष 2014 में इस कमी को दूर करने का प्रयास किया गया. विभिन्न योजनाओं के तहत 175 सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें से कई या तो पूरी हो चुकी है या फिर पूरी होने के कगार पर है, लेकिन वर्ष 2015 नई चुनौतियों भरा होगा.
स्थानीय विधायक होने नाते मेरा पहला लक्ष्य केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी-2 योजना में मुजफ्फरपुर शहर को भी शामिल करवाना होगा. इसमें पूरे देश से पांच सौ शहरों को चुना जायेगा. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. स्थानीय सांसद अजय निषाद ने भी इसमें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है.
मंगलवार को स्पीकर चौक स्थित अपने कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नगर विधायक सुरेश शर्मा ने कहा, स्मार्ट सिटी-2 में मुजफ्फरपुर को शामिल करवाने के लिए पहल शुरू हो गयी है. इसमें लिए पहली शर्त पांच लाख आबादी है, सो शहर के विस्तारीकरण कर उसे पूरा करने की योजना है. जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है. इसी तरह 3.5 अरब रुपये से शहर में वाटर रिट्रिटमेंट प्लांट बैठाने की भी योजना है. इसके लिए जिलाधिकारी को 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना है. वहीं 125 करोड़ रुपये की लागत से मास्टर नाला निर्माण की भी योजना है. शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए रामदयालु, मिठनपुरा व बटलर में ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव है. साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए जिले में ट्रैफिक थाना की भी स्थापना होगी. इसके लिए डीजीपी ने अपनी सहमति दे दी है.