27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम व विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन

कांटी. विधायक ई अजीत कुमार की सदस्यता समाप्त करने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में गुस्सा अभी भी बरकार है. मंगलवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर में सैकड़ों विधायक समर्थक महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का पुतला बनाकर अर्थी जुलूस निकाली गयी. जुलूस पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए कोल्हुआ चौक, पुलिस […]

कांटी. विधायक ई अजीत कुमार की सदस्यता समाप्त करने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में गुस्सा अभी भी बरकार है. मंगलवार को कोल्हुआ पैगंबरपुर में सैकड़ों विधायक समर्थक महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का पुतला बनाकर अर्थी जुलूस निकाली गयी. जुलूस पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए कोल्हुआ चौक, पुलिस लाइन चौक, सरस्वती नगर होते हुए बैरिया गोलंबर पहुंंचा. जहां पुतला दहन किया गया. जुलूस का नेतृत्व कर रही धनवा देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर विनाश काले विपरीत बुद्धि वाली कहावत कह कर जदयू के विनाश पुरुष बताया. जुलूस में फुलो देवी, कांती देवी, सुगिया देवी, मनीषा देवी, कौशल्या देवी, लुखिया देवी, संगीता देवी, मरछिया देवी, तेतरी देवी, बिंदु देवी, मीना देवी आदि शामिल थी.नियोजित शिक्षकों ने सीएम व शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद कांटी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक अध्यक्ष दिनेश रजक की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय रातल मैदान में हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू व शिक्षा मंत्री वृष्णि पटेल के बीच हुई वार्ता में शिक्षा मंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को जनवरी 15 में वेतनमान देने के घोषणा की जायेगी. शिक्षकों ने मंत्री वृष्णि पटेल व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को धन्यवाद दिया. मौके पर श्रीकांत राय, दिवाकर प्रसाद, मो गुफरान अहमद, रानी भावना, सुबोध ठाकुर, अजीत कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, अशोक राय, संतोष कुमार सिंह, सुषमा कुमारी, शमां प्रवीण, पूजा कुमारी, राजेश कुमार, रवींद्र पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें