25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर से रक्सौल चलेगी नयी ट्रेन

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से रक्सौल के लिये नयी ट्रेन चलायी जायेगी. वही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को बरौनी, गरीब रथ को समस्तीपुर व सियालदह फास्ट पैसेंजर को सीतामढ़ी तक चलाने का प्रस्ताव है. सोनपुर मंडल के परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल को भेजा है. मुख्यालय से अनुमति मिलने पर शीघ्र ही मोतिहारी रेल […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से रक्सौल के लिये नयी ट्रेन चलायी जायेगी. वही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को बरौनी, गरीब रथ को समस्तीपुर व सियालदह फास्ट पैसेंजर को सीतामढ़ी तक चलाने का प्रस्ताव है. सोनपुर मंडल के परिचालन विभाग ने इन ट्रेनों का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल को भेजा है. मुख्यालय से अनुमति मिलने पर शीघ्र ही मोतिहारी रेल खंड पर रक्सौल के लिए नयी ट्रेन जुड़ जायेगी. बताया जाता है कि यशवंतपुर से मुजफ्फरपुर तक आने वाली 15227 यशवंतपुर एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर आ जाती है. यह गाड़ी 15228 बन कर मुजफ्फरपुर से सोमवार की सुबह 7.25 बजे खुल कर यशवंतपुर को जाती है.

इस गाड़ी का रैक 52 घंटे तक यार्ड में खड़ा रहता है. यार्ड में लंबे समय तक रहने से अन्य गाड़ियों के परिचालन पर भी असर पड़ता है. आये दिन परिचालन में परेशानी को देखते हुए एरिया मैनेजर कार्यालय से यशवंतपुर के रैक को रक्सौल तक चलाने का प्रस्ताव सोनपुर मंडल को भेजा गया है. रक्सौल तक नयी ट्रेन चलाने सहित अन्य प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सोनपुर मंडल ने पूर्व मध्य रेल को भेज दिया है.

यहां बता दें कि मुजफ्फरपुर में 15227 यशवंतपुर एक्सप्रेस का लाइ ओवर पीरियड 52 घंटा, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 26 घंटा, 12211 गरीब रथ 21 घंटा है. इसके अतिरिक्त सूरत व बलसाड़ एक्सप्रेस के परिचालन समय बदलने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. बताया जाता है कि मुख्य परिचालन प्रबंधक से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. हालांकि इसके पूर्व भी यशवंतपुर के रैक को रांची तक चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन आने-जाने के समय निर्धारण में तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें