मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली की रहने वाली एक महिला के लापता होने की प्राथमिकी सिटी एसपी के निर्देश पर दर्ज की गयी है. उसके परिजनों ने हत्या कर लाश गायब करने का अंदेशा जाहिर किया है.
पुलिस उसके मोबाइल नंबर के आधार पर खोजबीन में जुटी है. पंखाटोली की कुमकुम कुमारी का पति शंकर सिंह से कोर्ट में केस चल रहा है. कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने शंकर को सात हजार रुपये प्रति माह व 15 सौ मेटनेंस देने का निर्देश दिया था.
इसी केस का नकल लेने के लिए वह 28 जून को कोर्ट निकली थी, लेकिन घर लौट कर नहीं आयी. सात जुलाई को इस बाबत सनहा दर्ज कराया गया था. 13 जुलाई को उनके भाई प्रद्युम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था.