मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग में वर्षो से लटके असमायोजित अग्रिम राशि को लेकर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जतायी है. डीडीसी कंवल तनुज ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा को कड़ा पत्र लिखा है. मामले में लापरवाही बरतने वालों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
मुख्य सचिव ने बताया है कि सर्व शिक्षा अभियान के केजीभीवी एवं एनपीईजीईएल योजना के अंतर्गत जिला में करोड़ों के अग्रिम राशि का समायोजन नहीं हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से किन-किन मदों में समायोजन नहीं हुआ है. इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है.
वही संबंधित दोषी कर्मचारियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है. पूरे मामले में एक सप्ताह के अंदर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गयी है. ऐसा नहीं होने की स्थिति में पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जवाबदेह होंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान की ओर हाल में राशि एडजेस्टमेंट का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है. हालांकि सिविल विभाग को छोड़ कर करीब तीन करोड़ के अग्रिम राशि का समायोजन अभी भी बचा हुआ है.