मुजफ्फरपुर: वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर-निगम क्षेत्र में शराब दुकानों को खोलने को लेकर मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लाइसेंसिंग बोर्ड की बैठक हुई. हालांकि बैठक में पहले से शहर में खुले एक भी दुकान को दूसरे जगह शिफ्ट करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन नये वित्तीय वर्ष में शहर में जहां-जहां दुकानें खुलेगी. इसकी पूर्व जानकारी उत्पाद विभाग को अब लाइसेंसी बोर्ड की अध्यक्ष मेयर को देना होगा.
इसको लेकर बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. बोर्ड में चतुभरुज स्थान राधे-श्याम मंदिर के समीप खुले देसी शराब दुकान पर सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की, लेकिन बाद में जब जांच-पड़ताल हुई, तब पता चला कि मंदिर पिछले दस सालों से बंद है. इसके अलावा मेयर ने अधीक्षक उत्पाद को धार्मिक स्थल, स्कूल व कॉलेज से 100-150 मीटर दूरी पर हट कर दुकान खोलवाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, अधीक्षक उत्पाद अरुण कुमार मिश्र, पार्षद राजा विनीत के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
यहां खुली है देसी शराब की दुकानें
सोडागोदाम चौक, छोटी कल्याणी, अघोरिया बाजार, कच्ची-पक्की जीरोमाइल, मस्जिद चौक, अहियापुर जीरोमाइल, भगवानपुर, बैरिया, अखाड़ाघाट, अहियापुर, हरिसभा चौक, कटहीपुल, रामदयालु स्टेशन के पास, ब्रrापुरा, नारायणपुर, चांदनी चौक, कृष्णा टॉकिज के समीप, प्रभात सिनेमा, चतुभरुज स्थान, बैरिया चौक, कैलाशपुरी लेन शितलागली, इमलीचट्टी, बनारस बैंक चौक व मोतीझील बम पुलिस गली में खुली है.