22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर 2015 में चालू होगा भगवानपुर ओवरब्रिज

मुजफ्फरपुर: जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को 2015 में भगवानपुर रेलवे ब्रिज का तोहफा मिलेगा. करीब 46 करोड़ की लागत से बनने वाले यह ब्रिज अक्तूबर माह तक जिलावासियों के लिए खुल जायेगा. इससे भगवानपुर चौक स्थित एनएच-28 गोलंबर व रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. 900 मीटर […]

मुजफ्फरपुर: जाम की समस्या से जूझ रहे शहर को 2015 में भगवानपुर रेलवे ब्रिज का तोहफा मिलेगा. करीब 46 करोड़ की लागत से बनने वाले यह ब्रिज अक्तूबर माह तक जिलावासियों के लिए खुल जायेगा. इससे भगवानपुर चौक स्थित एनएच-28 गोलंबर व रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. 900 मीटर लंबी इस पुल पर रेवा रोड में लोग चढ़ेंगे, माड़ीपुर में उतर कर पार करेंगे. इसका निर्माण पहले ही पूरा कर लिया जाना था, लेकिन इसमें एनएच व रेलवे के बीच पेच फंसता रहा.

भगवानपुर चौक स्थित गोलंबर के समीप एनएच को रेलवे पुल के ऊपर हो कर ले जाने की बात बीच में आ गयी. जिसको लेकर दोनों के बीच जिच चली. अंत में यह फैसला हुआ कि रेलवे ब्रिज के नीचे हो कर ही एनएच गुजरेगा. इसी समझौते के तहत मई 2013 में टेंडर के बाद ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हुआ. वैसे तो प्रशासन का दवाब है कि मार्च तक इसे चालू कर दिया जाये, लेकिन यह संभव नहीं दिख रहा है. पुल निर्माण एजेंसी इरकॉन के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह के अनुसार इसे अक्तूबर तक हर हालत में चालू कर दिया जाना है. इस पुल में 22 पिलर का निर्माण होना था. जिसे पूरा कर लिया गया है. 72 गडर लगना है. इसमें 52 तैयार कर लिया गया है. 20 गडर का निर्माण अभी बाकी है.

एनएच के नीचे व ऊपर हो कर जाने को लेकर भी बातचीत में समय लगा. काम तेजी हो रहा है. कोशिश की जा रही है कि जितना जल्द हो निर्माण पूरा कर लिया जाये. अक्तूबर तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जायेगा. और अक्तूबर में ही आवागमन चालू हो जायेगा.

बीपी सिंह, इरकॉन के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें