मड़वन: प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना परिसर में शनिवार को राजद नेता मो हैदर आजाद ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दलित, शोषित व अकीलियत समाज को हक देकर मान-सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने लालू के प्रति अपनी आस्था जताते हुए जनता के हर सुख-दुख में शामिल होने का आह्वान किया. वे रविवार को दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मौके पर प्रो भुनेश्वर राय, मिश्रीलाल पटेल, बैद्यनाथ सहनी, प्रेमशंकर राय, मुन्नी देवी, दिनेश यादव, मो नौशाद, मो खुर्शीद, मो अली आदि थे.