मुजफ्फरपुर. पुरानी गुदरी निवासी अशोक कहनानी ने नगर थाने में पत्नी नीरजा कहनानी समेत सोलह लोगों पर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये की जमीन रजिस्ट्री करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, अशोक कहनानी पुरानी गुदरी रोड में रहते है. उनका बेटा मिथिलेश, पतोहू नंदनी व पत्नी नीरजा आंध्रप्रदेश में रहती है. उनका कहना था कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बिहार कॉलोनी में उनकी 34 डिसमिल जमीन है, जिसकी कीमत दो करोड़ से अधिक है. आठ अगस्त से 16 अगस्त के बीच उनकी पत्नी, बेटा मिथिलेश, बेटी नेहा, पतोहू नंदनी ने दो करोड़ चार लाख मेें 34 डिसमिल जमीन को बेच दिया.
करोड़ों रुपये की इस जमीन को धोखाधड़ी के तहत बेचा गया है. उनका कहना है कि ब्रह्मपुरा के मो शफीक, संजीव जालान व कातिब अमित के साथ समस्तीपुर के ताजपुर की विभा कुमारी, बिहार कॉलोनी की जितेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, अर्पणा देवी, सुधा देवी, नुरूल काजमी, विजेंद्र कुमार व जैनेंद्र कुमार ने उनके परिजनों के साथ मिलीभगत कर जमीन की रजिस्ट्री करायी है.