28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब की फैक्टरी का उद्भेदन,400 लीटर स्पिरिट बरामद

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरई गांव में छापेमारी कर सुधीर कुमार मंडल के घर से चार सौ लीटर स्पिरिट, 70 लीटर बनी विदेशी शराब और 12 सौ शराब की खाली बोतल बरामद किया है. सुधीर कुमार मंडल के घर से ओसी ब्लू […]

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरई गांव में छापेमारी कर सुधीर कुमार मंडल के घर से चार सौ लीटर स्पिरिट, 70 लीटर बनी विदेशी शराब और 12 सौ शराब की खाली बोतल बरामद किया है. सुधीर कुमार मंडल के घर से ओसी ब्लू और मैकडोवेल नंबर वन की कई बोतल व एक लीटर फ्लेवर भी बरामद किया है. छापेमारी से पहले सुधीर मंडल शराब बनाने वाली मशीन के साथ फरार हो गया है.

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि इससे पहले भी हथौड़ी थाना में सुधीर मंडल के खिलाफ कई मामले दर्ज है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि बरई में विदेशी शराब बनाने की फैक्टरी चल रही है. अधीक्षक ने छापेमारी टीम गठित की.

छापेमारी टीम में रामेश्वर टूटू व भिखारी कुमार के साथ अन्य बल को शामिल कर छापेमारी करने भेजा. टीम ने बरई गांव में सुधीर मंडल के घर पर छापेमारी की. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सुधीर मंडल की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इधर बोचहां के सर्फुद्दीनपुर में छापेमारी करके विनय कुमार, अजीत कुमार और अमरेश कुमार को देशी शराब बेचते पकड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें