27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे गंदगी फैलाने वालों पर सख्त, छह पर जुर्माना

मुजफ्फरपुर: रेलवे जंकशन या फिर ट्रैक के पास बने नाले में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं. रेलवे पुलिस फोर्स ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पहल शुरू कर दी है. सोमवार को पीडब्लूआइ अजय कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त अभियान चला कर छह लोगों पर पांच-पांच सौ […]

मुजफ्फरपुर: रेलवे जंकशन या फिर ट्रैक के पास बने नाले में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं. रेलवे पुलिस फोर्स ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पहल शुरू कर दी है. सोमवार को पीडब्लूआइ अजय कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त अभियान चला कर छह लोगों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया. इसमें से दो लोग जंकशन परिसर, दो आमगोला नाला व दो माड़ीपुर नाला में गंदगी फैलाने के लिए जिम्मेदार पाये गये.

यही नहीं रेलवे पटरी से सटे आमगोला व माड़ीपुर मोहल्ले में 20 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है. यदि इनके घरों के आसपास के रेलवे के नाले भविष्य में जाम पाये गये तो इन लोगों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. यही नहीं उनके नामों को सार्वजनिक भी किया जायेगा.

प्रमुख तीन कलवर्ट हैं जाम
लोगों की गंदगी फैलाने की आदत के कारण शहर में तीन प्रमुख स्थलों पर रेलवे ट्रैक के नीचे कल्वर्ट पूरी तरह जाम हैं. ये हैं- कटही पुल, पांडे गली के सामने व सातपुरा कल्वर्ट. हाल यह है कि पिछले कई वर्षो से इन कल्वर्टो की सफाई नहीं हो सकी है. इसके कारण शहर के आधे से अधिक इलाके जल जमाव की समस्या से जूझने को मजबूर हैं. इसको लेकर नगर निगम व रेलवे के बीच काफी दिनों से विवाद भी चल रहा है. इस मसले का हल निकालने के लिए दोनों विभाग के अधिकारी करीब दो दर्जन बार बैठक कर चुके हैं, पर मामला नहीं सुलझ सका है. ऐसे में रेलवे की इस पहल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें