मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी गयी है. यह छात्रों के दसवीं कक्षा के अंक व नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर निकाला गया है. इसे कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लूडॉटआरडीएसकॉलेजडॉटइन) पर भी देखा जा सकता है. इसके लिए छात्रों को नामांकन के लिए जमा कराये गये आवेदन पत्र की संख्या डालना होगा. सोमवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ व्यास मिश्र, डॉ बलराम राय, डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ गौरीनाथ ठाकुर व आइक्यूएसी के सदस्य डॉ विकास नारायण उपाध्याय मौजूद थे. सामान्य कोटि व आरक्षित कोटि के लिए अलग-अलग मेधा सूची जारी की गयी है. वेबसाइट पर प्रत्येक छात्र के लिए नामांकन की तिथि भी अंकित की गयी है. नामांकन मंगलवार से शुरू होगा.
पहली बार हुई प्रवेश परीक्षा
आमतौर पर बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में नामांकन दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है. पर पिछले वर्ष नैक मूल्यांकन में जगह पाने के बाद आरडीएस कॉलेज ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पहली बार इंटर व स्नातक में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने का फैसला लिया. इसके तहत पहले दसवीं कक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर कट ऑफ मार्क निकाला गया.
इसमें जगह पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया. इंटर में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई को आयोजित की गयी. अंतिम मेरिट लिस्ट बनाने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया, जो पूना से मंगाया गया था. इसमें दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत व प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को जोड़ कर दो से भाग दिया गया. इसे तैयार करने में कॉलेज के तकनीकी सेल के सदस्य पंकज कुमार, अजीत कुमार व सोनी ने अहम भूमिका निभायी. स्नातक में नामांकन के लिए 17 व 18 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.