मुजफ्फरपुर: आपने नगर निगम का होल्डिंग टैक्स सालों से बकाया रखा है, तो सावधान हो जाएं. निगम अब आपको नोटिस करने के साथ आपके नाम को सार्वजनिक करेगा.
इसके लिए निगम अखबार, रेडियो, टीवी चैनल में विज्ञापन देकर आपके नाम को सार्वजनिक करने के साथ ही डुगडुगी बजा बकाया राशि वसूलेगा. बावजूद इसके आप बकाया टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो नगर पालिका एक्ट के तहत आपकी संपत्ति को जब्त कर उसकी नीलामी करायी जायेगी. बकायेदारों की सूची में शहर के बड़े-बड़े अपार्टमेंट, मॉल, होटल के साथ-साथ सरकारी विभाग भी शामिल हैं.
निगम ने 471 सरकारी विभागों की सूची तैयार की है. इन पर करीब साढ़े आठ करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया है. इनमें सबसे ज्यादा सरकारी शिक्षण संस्थान, स्कू ल कॉलेज शामिल है. जिला परिषद, विश्वविद्यालय, केंद्रीय उत्पाद कार्यालय, भवन प्रमंडल, डाक व रेलवे पर भी करोड़ों रुपये का बकाया है. हालांकि, सूची में कमिश्नर, डीएम, डीडीसी व एसएसपी का ऑफिस व आवास को शामिल नहीं किया गया है. इनके यहां भी दस लाख से अधिक बकाया है.