23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी पहुंच रहे बीबी कॉलेजिएट

मुजफ्फरपुर . रोस्टर अनुमोदन नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन नहीं लिये जाने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर जानकारी के लिए पहुंच रहे हंै. शनिवार को दूसरे प्रखंडों से कई टीइटी पास अभ्यर्थी फॉर्म जमा करने बीबी कॉलेजिएट पहुंच गये. […]

मुजफ्फरपुर . रोस्टर अनुमोदन नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. पंचायत स्तर पर शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन नहीं लिये जाने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर जानकारी के लिए पहुंच रहे हंै. शनिवार को दूसरे प्रखंडों से कई टीइटी पास अभ्यर्थी फॉर्म जमा करने बीबी कॉलेजिएट पहुंच गये. शहर के सेंटर पर पहुंचने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. मोतीपुर प्रखंड से आये मोहम्मद इम्तियाज अली ने बताया कि प्रखंड में नियोजन इकाई द्वारा फॉर्म नहीं लिया जा रहा है. बताया जाता है कि आवेदन लेने के लिए विभागीय पत्र नहीं प्राप्त हुआ है. बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर सिर्फ जिला परिषद के लिए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के लिए अभ्यर्थी फॉर्म जमा करते हैं. विभागीय स्तर पर शिक्षक नियोजन का रोस्टर अनुमोदन नहीं होने के कारण सभी नियोजन इकाई को रिक्तियां नहीं भेजी गयी है. 14 अभ्यर्थियों ने जिप के लिये दिया आवेदन जिला परिषद में शिक्षक बहाली को लेकर शनिवार को बीबी कॉलेजिएट सेंटर पर कुल 14 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया. जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक में राजनीति शास्त्र में – 1, माध्यमिक में गणित में – 4, सोशल साइंस में 6 व साइंस में 3 आवेदकों ने फॉर्म जमा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें