27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ छह एनएच लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : एनएच 28 पर फल लदा पिकअप लूट कर भाग रहे छह अपराधियों को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, नशीली दवा, लूटी गयी बोलेरो सहित कई सामान बरामद किये गये हैं. इन पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को मुजफ्फरपुर, वैशाली व पूर्वी चंपारण सहित कई […]

मुजफ्फरपुर : एनएच 28 पर फल लदा पिकअप लूट कर भाग रहे छह अपराधियों को विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार, नशीली दवा, लूटी गयी बोलेरो सहित कई सामान बरामद किये गये हैं.
इन पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को मुजफ्फरपुर, वैशाली व पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों में लूट की घटना में इनकी तलाश थी. पूछताछ के बाद शनिवार को इन्हें जेल भेजा जायेगा.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरिया छपरा गांव का मनोज कुमार पिकअप पर फल लाद कर बाजार समिति से चकिया जाने के लिए चला था. रात साढ़े दस बजे के आसपास मोतीपुर में कुछ फल उतार कर वह चकिया के लिए चला. तभी मोहम्मदपुर बलमी के पास बोलेरो सवार अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक कर घेर लिया. फल लदा पिकअप लेकर चकिया की ओर फरार हो गये.
इधर, लूट की सूचना पर मोतीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार व बरुराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों का पीछा करने लगे. वहीं साहेबगंज थानाध्यक्ष नीरज कुमार व मेहसी थानाध्यक्ष रवि कुमार को मोतिहारी की ओर से घेराबंदी करने के लिए कहा गया. एसएसपी के निर्देश पर बोचहां थानाध्यक्ष शंभु भगत भी एसआइटी के जवानों के साथ अपराधियों की तलाश में मोतीपुर की ओर प्रस्थान कर गये. देर रात तक पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छह अपराधियों को लूटी गयी बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र का कहना था कि पकड़ा गया अभिषेक पूर्व में भी जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें