24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू जिला अध्यक्ष बने गणोश भारती

मुजफ्फरपुर : जदयू जिलाध्यक्ष के कुरसी के लिए डेढ़ महीने से चल रहे कयास पर शनिवार को विराम लग गया.पूर्व एमएलसी व जिला के वरीय नेता गणोश भारती को पार्टी ने जिला जदयू की कमान सौंप दिया है . प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्री भारती को जिला ध्यक्ष मनोयनन का पत्र भेज कर […]

मुजफ्फरपुर : जदयू जिलाध्यक्ष के कुरसी के लिए डेढ़ महीने से चल रहे कयास पर शनिवार को विराम लग गया.पूर्व एमएलसी व जिला के वरीय नेता गणोश भारती को पार्टी ने जिला जदयू की कमान सौंप दिया है . प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्री भारती को जिला ध्यक्ष मनोयनन का पत्र भेज कर नया कप्तान घोषित कर दिया.
गणोश भारती को दूसरी बार जिला ध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. 2004 में जब समता पार्टी का विलय जदयू में हुआ तथा, उस समय इनको जिलाध्यक्ष बनाया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 16 नवंबर के संपर्क यात्रा के एक दिन पूर्व ही पूर्व जिला ध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह पटना पहुंच कर भाजपा कास दामन थाम लिया था. इसके बाद से जिलाध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी का दौर चल रहा था. इधर इनके मनोययन पर जिला जदयू टीम में खुशी की लहर है. जदयू नेताओं ने श्री भारती को जिलाध्यक्ष के कमान दिये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को बधाई दी है.
जदयू नेताओं ने कहा है कि अतिपिछड़ा समाज से आने वाले कर्मठ व जुझारु नेता के चयन से पार्टी मजबूत हुई है. इनके नेतृत्व में कार्यकर्ता एक जुट होकर मिशन 2015 में कामयाब होंगे. जदयू नेता भूषण झा ने कहा कि गणोश भारती को सर्व सम्मति से यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
पूरी जदयू टीम इनके साथ है. बधाई देने वालों में सांसद अनील सहनी, परिवहन मंत्री रमई राम, मंत्री मनोज कुशवाहा, एमएलसी दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री शीतल राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद पप्पू,सुबोध कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष बच्च पटेल, हरिनरायण सिंह, भूषण झा, नरेंद्र पटेल,गोपाल शाही, रामा शंकर सिंह, राम नरेश मालाकार, डॉ प्रवीण चंद्रा , प्रो संगीता , इसराइल मंसूरी, डॉ गायत्री पटेल, अखिलेश सिंह, जानकी श्री वास्तव, तेजनरायण सहनी, भगवान लाल महतो, गणोश पटेल, शैल्ैाश कुमार शैलू, प्रिशु मोदी, अशोक चौधरी, मुख्तार ताबीश, किशन चौधरी, सुनील पाडेंय समेत सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने नये जिलाध्यक्ष को बधाई दी है.
पूर्व विधान पार्षद गणोश भारती के जिलाध्यक्ष बनने पर सहवाजपुर निवासी सह मूशहरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष बाल बोध राय, मनोज सहनी, आलोक कुमार, कामेश्वर सिंह, मनोज राम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें