मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर गांव में गुरुवार को कलियुगी बेटा-पतोहू ने अपने रिटायर्ड शिक्षक पिता का पेंशन पाने के लिए मां-बाप को कमरे में बंधक बना दिया. बेटी-दामाद के पहुंचने पर उन्हें पड़ोसियों की मदद से कमरे से निकाला गया. देर शाम दोनों वृद्ध अहियापुर थाने पहुंच कर बेटा-पतोहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जाता है कि अवधेश्वर राय अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं. वह द्रोणपुर गांव में रहते हैं. दोनों पति-पत्नी वृद्ध हो चुके हैं. उनका लड़का सुधीर कुमार व पतोहू कामिनी भी साथ रहती है. उनकी बहू एएनएम है. उनका आरोप है कि बेटा-बहू अक्सर उस पर पेंशन देने का दबाव डालती है.
पेंशन की राशि नहीं देने पर गाली-गलौज व मारपीट की जाती है. उनके व्यवहार से तंग आकर कई बार उन्हें अपने बेटियों के घर समय गुजारना पड़ता है. उनका कहना था कि जमीन पर मुर्गा फार्म बनाया है. वह जगह बहू अपनी छोटी बहन को देना चाहती है. इसका उन्होंने विरोध किया. इस पर गुरुवार को उन्हें व पत्नी को कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिया. यहीं नहीं, उनकी पेटी से बीस हजार रुपये भी निकाल लिये. उन्होंने किसी तरह अपने वकील शिवजी बाबू को सूचना दी. उन्होंने बेटी-दामाद को जानकारी दी. उनके पहुंचने पर वह कमरे से बाहर निकले. देर शाम वह थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी.
उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार को बताया कि उनका बेटा सुधीर जाली नोट के मामले में जेल भी जा चुका है. उन्होंने बेटे व पतोहू से जान पर खतरा भी बताया है. इधर, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.