मुजफ्फरपुर: नवरूणा हत्याकांड की जांच सीबीआइ पूरी कर चुकी है. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को सीबीआइ चिह्ति कर चुकी है. बताया जाता है कि वरीय अधिकारियों के आदेश के इंतजार में उनकी गिरफ्तारी अटकी हुई है. आदेश मिलते ही उनकी गिरफ्तारी सीबीआइ करेगी.
उनके खिलाफ सीबीआइ को पुख्ता सबूत हाथ लग चुके है. पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सीबीआइ के अधिकारी कई हफ्ते तक शहर में रह कर गोपनीय तरीके से जांच कर उनके खिलाफ सबूत जुटाये है. सीबीआइ जांच से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि नवरूणा की हत्या में भूमि माफियाओं का हाथ है. इसमें शहर के कई बड़े लोग भी शामिल है. सूूत्र बताते है कि भूमि माफियाओं के साथ पुलिस की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया गया है.
आज आ सकती है सीबीआइ
नवरूणा कांड में शुक्रवार को सीबीआइ के अधिकारी फिर से शहर पहुंचेंगे. सीबीआइ की जांच अभी भी कुछ बिंदु पर जारी है. टीम के सदस्य शहर में रह कर गोपनीय तरीके से जांच करेंगे. नाले से मिले कंकाल से जुड़े कुछ सवालों के जबाव सीबीआइ तलाश रही है. यहां बता दें कि बुधवार को नवरूणा कांड के आइओ आरपी पांडेय परिजनों से मुलाकात की थी. परिजनों ने पूर्व में कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी थी. जिस पर उन्हें बताया गया था कि जांच चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.