21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की हकमारी कर रहे अमीर

– सुखी-संपन्न व्यक्ति उठा रहे गरीबों का अनाज- मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की बेरुखी कहें या सिस्टम का दोष. गरीबों के हक पर अमीर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं. जिले से लेकरपंचायतों तक खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जो खाद्यान्न की आपूर्ति होती है, उसका लाभ सुखी-संपन्न व्यक्तियों को […]

– सुखी-संपन्न व्यक्ति उठा रहे गरीबों का अनाज- मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकार की बेरुखी कहें या सिस्टम का दोष. गरीबों के हक पर अमीर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं. जिले से लेकरपंचायतों तक खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जो खाद्यान्न की आपूर्ति होती है, उसका लाभ सुखी-संपन्न व्यक्तियों को मिल रहा है. ऐसे व्यक्ति खाद्यान्न उठाकर उसे खुले बाजार में बेच देते हैं. वैसे गरीब जिनको इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, उन्हें राशन नहीं मिलता. योजना के तहत बने नये कार्ड में पहले से ही 20 प्रतिशत गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में ये सभी भुखमरी के कगार हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर लोक जनविकास पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है. साथ ही इसकी कॉपी पीएमओ, प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी को भी दी है. बैंकर, डॉक्टर, मिलर को मिल रहा लाभशिकायत में श्री सिंह ने बताया कि जिनके पुत्र बैंक में नौकरी करते हैं, डॉक्टर हैं, करोड़ों रुपये का फ्लावर मिल चला रहे हैं, खुद की स्कॉर्पियो गाड़ी से चलते हैं, ऐसे सुखी संपन्न लोग का नाम खाद्य सुरक्षा योजना व अंत्योदय योजना से जुड़ा है. इतना ही नहीं, ये लोग इतने दबंग हैं कि पहले से ही दुकान पर जाकर राशन उठा लेते हैं. गरीब पैसे जुगाड़ में रहते हैं तबतक वह पिछड़ जाते है. यह नजारा मुशहरी, बोचहां, सकरा के पंचायत रहुआ, डूमरी, रतवारा, वरियारपुर, राजापाकर, वाजिद, सरफुद्दीनपुर सहित अन्य पंचायतों में है. अंत्योदय कार्ड में सरकारी नौकरी करने वालों का नाम है. इसके साथ ही ये लोग इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी लाभ उठाते हंै जो गरीबों के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें