मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज व आरबीबीएम कॉलेज में बुधवार को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. लगातार दो दिनों तक सरस्वती पूजा के चंदा के नाम पर हॉस्टल छात्रों के उत्पात को देखते हुए पुलिस दोनों केंद्रों पर दिनभर गश्त करती रही. इसके लिए विवि व काजी मोहम्मदुपर थाना के मोबाइल दस्ते के साथ-साथ पैदल पुलिस बल को भी लगाया गया था. एलएस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक स्थित परीक्षा के केंद्र पर पुलिस की सबसे ज्यादा नजर थी.
मंगलवार को यहां जबरन चंदा वसूली को लेकर परीक्षार्थियों व डय़ूक हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर वहां एक बार फिर अप्रिय घटना की आशंका थी.
इधर, एलएस कॉलेज केंद्र से नकल के आरोप में परीक्षार्थियों के परीक्षा से निष्कासित होने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को केंद्र पर दस परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया. इनमें से चार प्रथम पाली व छह द्वितीय पाली में धराये. सभी को विवि थाना के सुपुर्द कर दिया गया. पिछले तीन दिनों में इस केंद्र से 50 परीक्षार्थी नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित हो चुके हैं. उधर, आरडीएस कॉलेज केंद्र से भी बुधवार को नकल के आरोप में दस छात्रों को निष्कासित किया गया. यहां से अब तक 28 छात्र परीक्षा से निष्कासित हो चुके हैं.