19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को दें संदेहास्पद खातों की जानकारी

मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को बैंक कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान हाल में ही पीएनबी के खाते से नक्सलियों के लेवी वसूलने का मामला सामने आने पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि अगर आपके नजर में इस तरह के बात की जानकारी आती है या कोई संदेहास्पद खाता मिलता […]

मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को बैंक कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान हाल में ही पीएनबी के खाते से नक्सलियों के लेवी वसूलने का मामला सामने आने पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि अगर आपके नजर में इस तरह के बात की जानकारी आती है या कोई संदेहास्पद खाता मिलता है, तो फौरन पुलिस को सूचना दें.

बैंक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वह पूरा सहयोग करेंगे. बैठक में कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा का प्रत्येक दिन पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं किये जाने की शिकायत की गयी. यहीं नहीं, बैंकों द्वारा एटीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत की बात कही गयी. एसएसपी ने कहा कि अभी एटीएम से ठगी के बहुत से मामले सामने आ रहे है. ऐसे में बैंक द्वारा डुप्लीकेट एटीएम जारी करने से पूर्व पूरी जांच पड़ताल कर ली जाये.

उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि फ्रॉड करने वाले एटीएम के बटन के साथ छेड़छाड़ करते है. ऐसे में एक बार में एटीएम परिसर में एक व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जाये. कोई परेशानी होती है तो उसे संबंधित थाने को बताये. सभी एटीएम में सीसीटीवी कैमरा चालू रहे. यहीं नहीं, बैंक में लगे सभी सायरन को दुरुस्त किया जाये. ग्रामीण बैंक के अधिकारी ने ग्रामीण शाखाओं में चौकीदार की तैनाती की मांग की. बैठक में एलडीएम डॉ एचके झा, पीएनबी के डीसीओ बाल मुकुंद प्रसाद सिंह, एसबीआइ के सुरक्षा अधिकारी उपेंद्र सोनकर सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.

कैश वैन में लगे जीपीएस

सभी बैंकों के कैश वैन को जीपीएस प्रणाली से जोड़ा जाये. ताकि उसकी मॉनेटरिंग हो सके. इसके अलावा कैश वैन लेकर जाने वाले चालक व अन्य स्टाफ का प्रत्येक साल चरित्र सत्यापन कराया जाये. एसएसपी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जनवरी माह में शहर में 29 प्रमुख जगहों पर प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.

ऐसे में बैंक शाखाओं का सीसीटीवी भी इससे लिंक किया जाये तो निगरानी बेहतर तरीके से होगी. इस पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह काम वेंडर के द्वारा होता है ऐसे में वरीय पदाधिकारियों से बात करने पर ही आगे कार्रवाई हो सकती है. वहीं एसएसपी ने करेंसी चेस्ट में तैनात होमगार्ड के जवानों का प्रत्येक तीन माह पर तबादला किये जाने की बात कही. वहीं बैंक शाखाओं के सामने पुलिस बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये. बैठक के दौरान बैंकरों ने लंबित आर्म्स लाइसेंस का मामला उठाया. इस पर आर्म्स मजिस्ट्रेट मो शफीक ने सभी बैंक अधिकारियों से कहा कि 31 दिसंबर से पूर्व बैंक के नाम पर जारी हथियार लाइसेंस का सत्यापन कराया जाये, नहीं तो 31 दिसंबर के बाद लाइसेंस रद कर दिया जायेगा. वहीं जो आवेदन लंबित है उसकी जांच कर शीघ्र लाइसेंस जारी किया जायेगा.

यहां है सीसीटीवी लगाने की योजना

कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, रामदयालु नगर, मिठनपुरा चौक, पानी टंकी चौक, जेल चौक, बनारस बैंक चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर रोड, जुब्बा सहनी पार्क के समीप, एमडीडीएम कॉलेज के समीप, कल्याणी चौक, मोतिझील ओवरब्रिज के नीचे, मोतीझील ओवरब्रिज, आमगोला ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, जुरन छपरा, ब्रrापुरा, लक्ष्मी चौक, बैरिया, भगवानपुर, माड़ीपुर, गरीब नाथ मंदिर रोड, सोनरपट्टी, एसएसपी ऑफिस, रेड क्रॉस डीएम आवास के समीप, सरकारी बस स्टैंड आदि जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें