मुजफ्फरपुर: अभिमन्यु हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है. कॉल डिटेल से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के नंबर की गहराई से जांच की जा रही है. इसके पूर्व पंप मालिक पार्थ रंजन बोस की तलाश में बुधवार को भी पुलिस ने छापेमारी की. मोबाइल के जांच से कई नये तथ्य भी सामने आ सकते है. अबतक हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही है. इस हत्याकांड में पंप के कई स्टाफ की भूमिका संदेहास्पद है.
चाचा का भी बयान होगा दर्ज
अभिमन्यु के चाचा सोहन सिंह का भी पुलिस बयान दर्ज करेगी. बताया जाता है कि बचपन से उसके चाचा ने ही उसे पाला था. अभय सिंह ने लक्ष्मी देवी से दूसरी शादी की थी. शुक्रवार को उसके लापता होने पर अभय सिंह ने भी पुलिस से मामले को छिपाया था. सोहन सिंह ने ही एसएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी थी. इसके पूर्व मंगलवार को अभय सिंह व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी का डीएसपी के समक्ष बयान दर्ज किया गया था.
डीएसपी ने की समीक्षा
हत्या कर छत से शव लटकाने के मामले की डीएसपी नगर अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा की. इस दौरान आइओ नसीम अहमद को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में भी आइओ से जानकारी ली. यहां बता दें कि रविवार को मोतीझील स्थित एक मकान के तीसरी मंजिल से अभिमन्यु का शव बरामद किया गया था. पिता के बयान पर पंप मालिक, उसकी पत्नी सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था.